Ashok Gehlot और Sachin Pilot आएंगे पास | Delhi से वापस जयपुर पहुंचे Sachin Pilot |#DBLIVE

2021-06-17 0

राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है...हालांकि आलाकमान मामले को शांत करवाने की लगातार कोशिश कर रहा है...लेकिन नतीजा अभी तक सामने नहीं आया है...लेकिन इस कोशिश से सचिन पायलट के तेवर जरूर नरम पड़े हैं...उन्होंने दिल्ली दौरा खत्म कर जयपुर में अपने गुट के नेताओं के साथ मुलाकात की और इस दौरान पार्टी के खिलाफ कोई भी चर्चा नहीं की...